Sanjay Leela Bhansali reveals new details about Alia-Ranbir-Vicky’s Love and War: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' को लेकर सुर्खियों में हैं. हालही में एक इंटरव्यू के दौरान भंसाली ने आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल स्टारर अपनी फिल्म 'लव एंड वॉर' को लेकर अपडेट दिया. उन्होंने बताया कि ये फिल्म एक लव ट्रायंगल होगी. जो लंबे वक्त से हिंदी सिनेमा में नहीं आई है. उन्होंने कहा कि इस बार लोगों को काफी कुछ अलग देखने को मिलेगा.
वैरायटी के साथ बात करते हुए डायरेक्टर ने कहा कि 'यह एक लव स्टोरी है, जिसे मैं लंबे समय के बाद बना रहा हूं. यह इस समय की कहानी होगी, जिसमें दर्शकों को डांस, पिल्लर्स, आर्किटेक्चर और ज्वैलरी जैसी कई चीजों से कुछ अलग देखने को मिलेगा. यह मेरे लिए एक नई भाषा और एनवीरोंमेंट है.'
संजय लीला भंसाली ने आगे कहा कि रणबीर, विक्की और आलिया जैसे बेहतरीन स्टार्स के साथ काम करना अच्छा है. यह देखना दिलचस्प होगा कि उनकी केमिस्ट्री कैसी काम करती है.'फिल्म को लेकर फिल्ममेकर काफी एक्साइटेड हैं. वहीं, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ डायरेक्टर पहले भी काम कर चुके हैं.
चंद महीने पहले ही संजय लीला भंसाली ने फिल्म लव एंड वॉर की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है. इसी के साथ फिल्म की स्टारकास्टिंग आलिया भट्ट, विक्की कौशल और रणबीर कपूर भी लॉक हो चुकी है. अनाउंसमेंट के साथ ही संजय लीला भंसाली ने बताया है कि फिल्म को अगले साल यानी 2025 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएगा.
ये भी देखें : 'Jaadugari': सिंगर माही का दूसरा ट्रैक 'जादूगरी' हुआ रिलीज, शान के बेटे ने अपनी आवाज से जीता लोगों का दिल