एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) अपनी अपकमिंग फिल्म 'कटहल'(Kathal) के लिए काफी एक्साइटेड हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने अपने फैंस को एक गुड न्यूज दी है.
दरअसल , फिल्म की रिलीज से पहले एक्ट्रेस ने अपने और अपनी फैमिली के लिए दिल्ली से सटे गुड़गांव में एक 4 BHK का घर खरीदा है. सान्या की प्लानिंग है कि वे अपने बिजी शेड्यूल से जब भी मौका मिलेगा समय बिताने यहां आया करेंगी.
वहीं सान्या ने अपने दिल्ली में खरीदे नए घर के गृह प्रवेश की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. तस्वीरों में एक्ट्रेस पूरे विधि-विधान से गृह प्रवेश की रस्में निभाती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'नया घर'.
बता दें कि फिल्म कटहल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 19 मई को रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में पत्रकार ने रूप में राजपाल यादव भी नजर आएंगे.
ये भी देखें: Anshula Kapoor नहीं देख पा रही थी अंपनी सुंदरता, Sonam Kapoor ने फोटो पर दिया रिएक्शन