एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके, जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) का जोरदार प्रमोशन कर रहे हैं. इस बीच 30 मई को दोनों लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे.
जहां की तस्वीरें और वीडियो दोनों ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. सारा ने अपनी यात्रा की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जय भोलेनाथ'.
इस दौरान सारा व्हाइट टैक्सचर के सूट सलवार में काफी एलिगेंट दिख रही थीं. वहीं विक्की ब्राउन शर्ट और ब्लू पैंट में सोबर लुक में दिखे. दोनों ही एक्टर्स ने विधि-विधान से पूजा की और भोलेनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया.
सारा और विक्की की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ 2 जून को रिलीज होने जा रही है. इस फैमिली ड्रामा फिल्म में एक कपल की लव रिलेशन और डिवोर्स के इर्द गिर्द कहानी को बुना गया है. फिल्म में सारा सौम्या और विक्की कपिल का किरदार निभा रहे हैं.
ये भी देखें : Aamir Khan ने की अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में बात, Kapil Sharma से अपने शो में कब बुला रहे हो?