Ibrahim Ali Khan watched Sara Ali Khan's movie Zara Hatke Zara Bachke: एक्ट्रेस सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम अली खान और मां अमृता सिंह के साथ हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' देखने थियेटर पहुंची. जहां सारा ने भाई के साथ पैपराजी को पोज दिए. साथ ही सारा ने सभी से फिल्म देखने की अपील करती नजर आईं.
सारा अली खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ सिनेमाहॉल में बैठी नजर आ रही हैं.
सारा जब थियेटर से बाहर निकलीं तो दोनों भाई और बहन कार को ढूंढते दिखे. जिसके बाद सारा कार के पास पहुंचीं. सारा भाई को आवाज लगाते और बड़े प्यार से गाड़ी में बिठाते नजर आईं. साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि 'मेरा छोटा भाई है.'
जब पैपराजी ने उन्हें फेमस 'दर्शकों' डायलॉग से चिढ़ाया तो वह क्यूट अंदाज में उनका रिएक्ट करती नजर आईं.
ये भी देखें : Sharwanand और Rakshitha, शादी के बंधन में बंधे, राम चरण रहे मौजूद, देखिए तस्वीरें