एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बर्थ एनिवर्सरी पर एक एनजीओ के बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया. बीते शनिवार को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें में एक्ट्रेस बच्चों के साथ केक काटते नजर आ रही हैं.
पोस्ट को शेयर करते हुए सारा ने एक प्यारा नोट लिखा, 'हैप्पी बर्थडे सुशांत, मुझे पता है कि आपके लिए दूसरों की मुस्कान क्या मायने रखती है. आप सबको ऊपर से देख रहे होंगे किसी चांद की तरह, लेकिन मुझे उम्मीद है कि हमने आज आपको भी हंसाया होगा.' जय भोलेनाथ.'
सारा ने एनजीओ टीम को धन्यवाद कहते आगे लिखा, 'आप जैसे लोग दुनिया को एक बेहतर, सुरक्षित, खुशहाल जगह बनाते हैं. आप जो करते हैं उससे खुशियां फैलाते रहें.' बता दें, फैंस ने बच्चों के साथ सुशांत का 37वां बर्थडे सेलिब्रेट करने के सारा के जेस्चर की तारीफ की. सभी यूजर्स ने सारा के कॉमेंट्स सेक्शन में सुशांत को बर्थडे विश किया.
ये भी देखें : Sara Ali Khan ने Deepika Padukone के साथ शेयर की पार्टी को फोटो, एक्ट्रेस के लिए लिखा ये खास कैप्शन
सारा और सुशांत ने अभिषेक कपूर की केदारनाथ (2018) में साथ काम किया था. यह सारा की डेब्यू फिल्म थी. वहीं साल 2020 में सुशांत 14 जून को मुंबई के अपने फ्लैट पर मृत पाए गए थे.