सारा अली खान (Sara Ali Khan) को हाल ही में नेटफ्लिक्स की सीरीज 'मर्डर मुबारक' (Murder Mubarak) और प्राइम वीडियो की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' फिल्म में देखा गया. अब एक्ट्रेस को बीते शनिवार जुहू स्थित शनि मंदिर में दर्शन करते हुए देखा गया.
एक्ट्रेस ने दर्शन करने बाद मंदिर परिसर के बाहर बैठे जरूरतमंदों लोगों को खाने का सामान बांटा. हालांकि इस दौरान एक्ट्रेस वहां मौजूद पैपराजी से नाराज भी हुई. सारा ने पैपराजी से नाराज होते हुए कहा कि, 'कृपया बंद कीजिए और तस्वीरें मत खींचिए.' वीडियो में देखा जा सकता है की सारा बेहद कैज़ुअल लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक पैंट के साथ ऑरेंज टॉप पहना हुआ है.
सारा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद हर कोई एक्ट्रेस की तारीफ कर रहा है. एक फैन ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा, 'सच में उसके पास बहुत बड़ा दिल है.' दूसरे यूजर ने लिखा,'उसकी दयालुता का काम वास्तव में बहुत पॉजिटिव फीलिंग्स दे रहा है..... धन्यवाद।' वहीं कुछ फैंस और यूजर्स ने पैपराजी को खरी खोटी सुनाई और कहा कि कभी-कभी किसी की प्राइवसी का भी ख्याल रखें चाहिए.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अगली बार अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' में नजर आएंगी, जो 'लाइफ...इन अ मेट्रो' का सीक्वल होगी.
ये भी देखें : Vijay Deverakonda ने शेयर की संदीप रेड्डी वांगा के साथ फोटो, डायरेक्टर के साथ विजय कर सकते हैं धमाका