एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) को जैसे ही काम से वक्त मिलता है वो घूमने निकल पड़ती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस फैमिली संग लंदन (London) में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. जहां से वो तस्वीरें शेयर कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने फैमिली संग कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
फोटोज में सारा, भाई इब्राहिम अली खान Ibrahim Ali Khan के अलावा पिता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और छोटे भाई जेह अली खान (Jeh Ali Khan) के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. सारा ने इन खूबसूरत तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- 'Keeping up with the Pataudi’s…' सारा की परिवार संग ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
इससे पहले एक्ट्रेस ने भाई इब्राहिम के साथ घूमते हुए अपनी तस्वीरें शेयर की थीं. वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा जल्द ही लक्ष्मण उटेकर के रोामांस ड्रामा में विकी कौशल के साथ नजर आएंगी. फिलहाल इसका टाइटल तय नहीं हुआ है.
ये भी देखें : Europe में Kartik Aayan के साथ हुआ कुछ ऐसा, एक्टर को कहना पड़ा-'आधार कार्ड दूं'