बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan)ने फैंस के साथ लेटस्ट फोटोज शेयर की हैं. जिसमें वो कश्मीर की वादियों का आनंद लेती नजर आ रही हैं. सारा अपने भाई इब्राहिम अली खान और दोस्तों के साथ कश्मीर में एन्जॉय कर रही हैं. सारा की शेयर की गईं तस्वीरें बेहद ही खूबसूरत हैं. कड़कड़ाती ठंड में सारा खूब मस्ती रही हैं.
ये भी देखें:Rupali Ganguly बनीं सबसे ज्यादा फीस लेने वाली टीवी एक्ट्रेस, बड़े नामों को भी पछाड़ा
सारा अकसर अपनी अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. सारा की फोटोज को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिलता है. हाल ही में उन्होंने विक्की कौशल के साथ इंदौर में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग को खत्म किया. इस दौरान वो अपनी मां के साथ महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंची थीं.