सारा अली खान (Sara Ali Khan) शनिवार को मां अमृता सिंह (Amrita Singh) के साथ महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंची. उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप किया. इसके बाद उन्होंने सुबह की आरती भी ली. सारा अली खान ने पूरा महाकाल मंदिर परिसर घूमा और कुंड के किनारे बैठ के मंदिर परिसर का दीदार किया. सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर की है. एक फोटो में वो महाकाल के मंदिर के बाहर बैठी हुई हैं, उनके साथ उनकी मां भी हैं. दोनों ने मास्क भी पहना है. तस्वीरों के शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'मां और महाकाल'.
ये भी देखें:फिल्म ‘भेड़िया' की शूटिंग कर रहे हैं Varun Dhawan और Kriti Sanon, लेटस्ट वीडियो हुआ वायरल
फैंस उनकी तस्वीरों पर खूब कॉमेंट कर रहे हैं. सारा अली खान इससे पहले भी महाकाल के दर्शन कर चुकी हैं. उन्होंने पिछले महीने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की थीं. इन दिनों सारा अली खान और विक्की कौशल इंदौर में अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, जिसका नाम 'लुकाछिपी 2' है.