सारा अली खान (Sara Ali Khan) को ट्रेवलिंग का खास शौक है, आए दिन वो अलग-अलग जगह से अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' की रिलीज से पहले हाल ही में सारा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में पहुंचीं, जहां उन्होंने बाबा महाकाल (Baba Mahakal) के दर्शन किए.
सारा ने यहां से अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस दौरान व्हाइट कलर का सूट पहने और सिर पर दुपट्टा रखे हुए नजर आईं. तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा ने लिखा, 'जय महाकाल' सारा की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
सारा अली खान की फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) ने 24 दिसंबर को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर दस्तक दे दी है. इसमें सारा के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और साउथ स्टार धनुष (Dhanush) भी लीड रोल में हैं. फिल्म की बात करें तो डायरेक्टर आनंद एल राय ने दर्शकों के लिए एक अलग कहानी परोसी है, जहां कॉमेडी का डोज भी है और ढेर सारा इमोशन भी.
ये भी देखें :Atrangi Re का नया गाना Little Little हुआ रिलीज, धनुष और अक्षय ने किया धमाकेदार डांस