एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने मंगलवार को फिल्म 'केदारनाथ' (Kedarnath) की रिलीज के चार साल पूरे होने पर अपने को- एक्टर दिवगंत सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को याद किया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर केदारनाथ की शूटिंग के दौरान की सुशांत के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने तस्वीरों के साथ एक इमोशनल नोट भी शेयर किया है.
सारा ने नोट में लिखा, '4 साल पहले मेरा सबसे बड़ा सपना सच हो गया. सुशांत से मैने बहुत कुछ सीखा. म्यूजिक, फिल्मों, किताबों, जीवन, एक्टिंग, सितारों और आकाश के बारे में बहुत कुछ. जैसा कि आज रात पूर्णिमा में चांद पूरी तरह चमकता है, मुझे पता है कि सुशांत अपने पसंदीदा चंद्रमा के ठीक ऊपर है, उस चमकीले सितारे की तरह चमक रहा है जो वह हमेशा से था.'
अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म 'केदारनाथ' में सुशांत और सारा एक साथ नजर आए थे. सुशांत सिंह राजपूत का जून 2020 में निधन हो गया था. वह अपने बांद्रा स्थित घर पर मृत पाए गए थे. उन्हें आखिरी बार 'दिल बेचारा' में देखा गया था.
ये भी देखिए: Kajol की शादी के बाद 2 महीने में बढ़ गया था 8 kg वजन, बताई क्या थी वजह?