एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) का कनेक्शन सिर्फ बॉलीवुड की चकाचौंध से ही नहीं बल्कि एक शाही घराने से भी हैं. पटौदी खानदान से जुड़ी सारा से हाल ही में एक लाइव शो के दौरान पूछा गया कि अगर उनके करियर में कभी उनकी दादी शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) की कोई बायोपिक बनी तो क्या वो अपनी दादी का रोल निभाना चाहेंगी?.
जिसपर जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी बायोपिक में उनकी ग्रेस को मैच कर पाना इतना आसान नहीं है. वो बहुत ग्रेसफुल हैं लेकिन मुझे नहीं पता मैं उनकी तरह इतनी ग्रेसफुल हूं या नहीं'. इसके बाद एक्ट्रेस से पूछा गया कि वह अपनी दादी से किस तरह की बातचीत करती हैं?. जिसके जवाब में सारा ने कहा, 'मैं बड़ी अम्मा (शर्मिला टैगोर) से काफी लंबी बातें करती हूं.
उनसे बातें करना बेहद दिलचस्प होता है लेकिन हम उनके काम को लेकर कोई बात नहीं करते हैं. वो एक एलेंट लेक्सीलेंट लेडी हैं मौजूदा घटनाओं में दिलचस्पी रखती हैं और जनरल नॉलेज की एक बड़ी समझ रखती हैं.'
एक्ट्रेस शर्मिला ने भारतीय क्रिकेटर टीम के पर्व कप्तान मंसूर अली खान से शादी की थी जो पटौदी के नावाब थे. वहीं बात करें वर्क फ्रंट की तो सारा अली खान विक्की कौशल के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'लुका छुपी 2' में नजर आ आएंगी.
ये भी देखें: Happy Birthday Nick Jonas: जानिए सिंगर के रोचक तथ्य, इतनी कम उम्र में की करियर की शुरुआत