बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की सगाई में कई सेलेब्स ने शिरकत की. जहां मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) की डिजाइनर ड्रेस पहनकर आईं. एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने शुक्रवार को पार्टी से कुछ तस्वीरें शेयर कीं है. उन्होंने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को हर तरह से नंबर वन बताते हुए उनके साथ इंस्टाग्राम स्टोरी भी पोस्ट की है.
गुरुवार को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई में सारा अली खान काफी मस्ती करती दिखीं. एक्ट्रेस ने मुंबई में स्टार-स्टडेड पार्टी से तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें शहर के बड़े लोगों ने भाग लिया. इंस्टाग्राम पर सारा ने अपनी स्टोरी पर दीपिका को पीछे गले लगाते हुए भी एक फोटो शेयर की, इस फोटो पर कैप्शन दिया, "आप हर तरह से सिर्फ नंबर वन हैं.
सारा ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ-साथ फिल्म निर्माता करण जौहर और एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ फोटो शेयर की है.
ये भी देखें: Kapil Sharma की 'Zwigato' की रिलीज डेट का हुआ एनाउंसमेंट, इस दिन फिल्म सिनेमाघरों में मचाएगी धमाल