एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपने फैंस को कश्मीर की अपनी स्पिरिचुअल जर्नी (आध्यात्मिक यात्रा) की एक झलक दिखाई है. बीते सोमवार को सारा ने अपने इंस्टा हैंडल के जरिए एक तस्वीर और वीडियो शेयर की है. उन्होंने अपनी पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, 'सवाल, हमें शांति कहां और कैसे मिल सकती है? जवाब, हर जगह, बस भीतर देखो.'
पहली तस्वीर में एक्ट्रेस दुआ करती दिखाई दे रही हैं. वहीं वीडियो में देखा जा सकता है की एक्ट्रेस सोनमर्ग के एक पहाड़ी गांव थाजीवास में है. जहां सारा बकरी के दूध की चाय का लुफ्त और वहां कैंप में रह रहे बच्चों के साथ समय बीता रही हैं. सारा की छोटी-छोटी वीडियो में उनका व्लॉगर अंदाज देखने को मिलता है.
दूसरे वीडियो में वह पूल के अंदर एक छोटे बच्चे के साथ खेलती नजर आ रही हैं. उनकी इस पोस्ट को फैंस समेत कई यूजर्स पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'जमीन से जुड़ी शख्सियत है ये लड़की....कोई दिखावा नहीं.' दूसरे ने लिखा, 'इस पीढ़ी को आपसे बहुत कुछ सीखना है.'
एक अन्य ने लिखा, 'आपकी सादगी को सलाम. मैंने सिर्फ आपको और अदा शर्मा को ही इस तरह सीधे-साधे लोगों को गले लगाते देखा है.' हाल ही में सारा ने अपनी अमरनाथ की यात्रा में बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे.
ये भी देखें : Barbie फिल्म से बेहद निराश हैं टीवी एक्ट्रेस Juhi Parmar, चार पन्ने का नोट लिखकर दी चेतावनी