Sara Ali Khan Sharmila Tagore Photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने हाल ही में दादी और दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है. फोटो में दोनों कैमरे के सामने स्माइल करते हुए पोज देते नजर आ रही हैं.
दादी के साथ सारा की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. फोटो में शर्मिला टैगोर ब्लू साड़ी में नजर आ रही है. वहीं, सारा अली खान ब्लू और व्हाइट साड़ी सूट में खूबसूरत लग रही हैं. सारा अली खान ने तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरे सपनों की रानी'. इसके साथ ही उन्होंने क्राउन इमोजी भी बनाई है. दोनों सितारों की इस तस्वीर पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा जल्द ही लक्ष्मण उटेकर की फिल्म में नजर आएंगी, जिसमें उनकी जोड़ी विक्की कौशल के साथ दिखेगी. इसके अलावा सारा के पास 'ऐ वतन मेरे वतन' फिल्म भी है. वहीं, शर्मिला टैगोर 13 साल बाद 'गुलमोहर' (Gulmohar) से फिल्मों में वापसी कर रही हैं.
ये भी देखें : Zee Cinema Award 2023:Alia Batt के नाम हुआ बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड, Kartik Aryan को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड