बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपने भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के साथ इटली से कई तस्वीरें पोस्ट की हैं. इस ट्रिप में सारा के साथ उनके दोस्त भी शामिल थें. एक तस्वीर में सारा एक यॉट पर अपनी गर्ल स्क्वॉड के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. जबकि एक अन्य तस्वीर में वह स्लिट ड्रेस में अपने छोटे भाई के साथ खड़ी हैं.
अब सारा की इस पोस्ट को देखने के बाद उनके फैंस ने कॉमेंट्स सेक्शन में उनकी जमकर तारीफ कीं. एक यूजर ने लिखा, 'बेस्ट भाई-बहन!' दूसरे ने लिखा, 'आखिरकार इतने लंबे समय के बाद आपने पोस्ट किया... आप कल्पना भी नहीं कर सकती कि मैंने आपकी पोस्ट का कितना इंतजार किया.' एक अन्य ने लिखा, 'आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं.'
हालांकि इन दिनों एक्ट्रेस और कई अन्य सेलिब्रिटी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में शामिल हुए हैं. इटली में ये प्री-वेडिंग क्रूज पार्टी 29 मई को वेलकम लंच के साथ शुरू हुई थी, जो अब तक जारी है. वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा जल्द आयुष्मान खुराना के साथ एक्शन कॉमेडी में नजर आएंगी.
ये भी देखें : 'Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein' सीरियल में आने वाला है 5-6 साल का लीप, जानिए किसका कटने वाला है पत्ता