अक्सर एक नई ट्रिप का लुफ्त उठाने वाली सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अमरनाथ की यात्रा में बाबा बर्फानी के सफल दर्शन किए. सारा ने अपनी इस खूबसूरत यात्रा की एक वीडियो अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की है.
जिसमें सारा पूरी तरह से भक्ति मोड में नजर आ रही हैं. व्लॉगर अंदाज में वीडियो की शुरआत में सारा बाबा बर्फानी के दर्शन से पहले मंदिर परिसर में घंटी बजती हैं. इसके बाद एक्ट्रेस बाबा बर्फानी की गुफा की तरफ इशारा करते हुए बताती हैं कि कई यात्री आ चुके हैं और हमें भी अब उनके दर्शन करने है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए सारा ने लिखा, 'जय बाबा बर्फानी.' जैसा की सारा के फैंस जानते हैं की एक्ट्रेस को ट्रेवलिंग का खास शौक हैं और काम से फुर्सत पाते ही सारा किसी न किसी नई सैर पर निकल जाती हैं. इससे पहले सारा ने सोनमर्ग से कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की.
ये भी देखें : Mouni Roy पिछले 9 दिन से थी अस्पताल में भर्ती, डिचार्ज होते ही शेयर की पोस्ट, बताई हेल्थ अपडेट