Sara Ali Khan replies to comments over her visit to Mahakaleshwar temple: एक्ट्रेस सारा अली खान और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बच्चे' (Zara Hatke Zara Bachke) के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में दोनों ने इंदौर में फिल्म प्रमोशन के दौरान मीडिया की बातों का जवाब दिया और हाल ही में उज्जैन के महाकाल मंदिर जाने को लेकर हो रही आलोचना का भी जवाब दिया. इस इवेंट में सारा ने ट्रोल्स को आड़े हाथों लिया और कहा कि उनकी निजी मान्यताएं उनकी अपनी हैं और वो वहां जाती रहेंगी.
सारा ने कहा कि, 'मैं अजमेर शरीफ उतनी शिद्दत से जाऊंगी जितनी की बंगला साहिब, जितना महाकाल, और मैं जाति रहूंगी. तो जिसको भी जो बोलना है, वो बोल सकते हैं. मुझे कोई प्रोबलम नहीं है. लेकिन कहीं भी जाकर सबसे जरूरी बात ये होती है कि आपको वहां की एनर्जी अच्छी लगनी चाहिए...मैं एनर्जी में मान्यता रखती हूं'
दरअसल विक्की और सारा अपनी फिल्म के प्रचार के लिए अलग-अलग शहरों का सफर कर रहे हैं. मज़ेदार जगहों, रेस्तरां जैसी जगहों पर जाने के साथ-साथ, एक्ट्रेस शहरों के धार्मिक स्थानें जाना भी भूल नहीं रही है. हाल ही में सारा उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंची थी जहां वो भस्म आरती में भी शामिल हुईं थी. इसके बाद से एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा है.
लक्ष्मण उटेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'ज़रा हटके जरा बचके' में विक्की कौशल और सारा अली खान पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. यह फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
ये भी देखें : OTT प्लेटफार्म पर तंबाकू रोधी चेतावनी दिखाना हुआ अनिवार्य, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए