एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद करते हैं. दोनों की जोड़ी को सिल्वर स्क्रिन पर काफी पसंद किया जाता है. हाल में ही सारा ने कार्तिक आर्यन संग 'आशिकी 3' (Aashiqui 3) में काम करने की इच्छा जाहिर की.
सारा अपनी फिल्म गैसलाइट के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. इस दौरान कनेक्ट एफएम में फरीदून शहरयार से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि, 'मुझे अभी तक 'आशिकी 3' का ऑफर नहीं मिला है, लेकिन अगर मुझे फिल्म ऑफर किया जाता है तो मुझे इसे करने में बेहद खुशी होगी और मै इसे निश्चित रूप से करुंगी.'
बता दें कि 'आशिकी' फ्रेंचाइजी की शुरुआत 1990 में हुई थी. महेश भट्ट द्वारा निर्देशित, यह एक म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. इसके दुसरे सिरीज 'आशिकी 2' में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर थे, 2013 में आई ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
ये भी देखिए: Priyanka Chopra पति Nick Jonas और बेटी Malti संग पहुंची भारत, मां के गोद में खेलती दिखी मालती