पॉपुलर टीवी शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई 2' (Sarabhai vs Sarabhai 2) की एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyaya) का मंगलवार सुबह एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया. 32 साल की वैभवी की मौत हिमाचल प्रदेश में हुआ. शव को मुंबई ला रहा है. प्रोड्यूसर- एक्टर जेडी मजेठिया ने उनके निधन की पुष्ट की. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, जेडी ने खुलासा किया कि वैभवी की कार टर्न लेते समय खाई में गिर गई. कार में वैभवी के मंगेतर भी मौजूद थे जिनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. अंतिम संस्कार बुधवार को सुबह 11 बजे मुंबई में होगा.
वैभवी उपाध्याय टीवी शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई 2' के अलावा, 'क्या कसूर है अमला का', वेब सीरीज 'प्लीज फाइंड अटैच्ड' में भी नजर आईं थीं. वैभवी गुजराती थिएटर सर्किट में काफी पॉपुलर नाम थी. वैभवी ने दीपिका पादुकोण के साथ 2020 में आई 'छपाक' और 'तिमिर' (2023) में भी काम किया था.
ये भी देखिए: Cannes Film Festival 2023: Richa Chadha ने फिर दिया बयान, कहा- कृपया कोई भी बकवास मत करो