When is the trailer of Akshay Kumar’s Sarfira releasing?: एक्टर अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म के साथ एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं. हाल ही में उनकी नई फिल्म 'सिरफिरा' का पोस्टर सामने आया है. सिर्फ इतना ही नहीं पोस्टर के साथ-साथ मूवी के ट्रेलर और रिलीज डेट का भी एलान किया गया है.
पोस्टर शेयर कर अक्षय ने बताया कि उनकी फिल्म 'सिरफिरा' का ट्रेलर 18 जून को रिलीज होगा, जबकि ये फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड विनर निर्देशक सुधा कोंगरा ने डायरेक्ट किया है.
अक्षय कुमार की फिल्म 'सिरफिरा' साउथ मूवी का 'सोरारई पोटरू' का हिंदी रीमेक है. साउथ सिनेमा के सुपरस्टार सूर्या की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. सरफिरा में अक्षय कुमार के साथ एक्ट्रेस राधिका मदान लीड रोल में नजर आने वाली हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तोअक्षय के पास 'खेल खेल में', 'स्काई फोर्स', 'वेलकम टू द जंगल', 'जॉली एलएलबी 3', 'शंकरा', 'हेरा फेरी 3' और 'वेदत मराठे वीर दौड़े सात' जैसी कई फिल्में हैं. अनुभवी स्टार 'सिंघम अगेन' और 'कन्नप्पा' में भी नजर आने वाले हैं.
ये भी देखें : Stree-2: राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की फिल्म 'Stree-2' इस दिन होगी रिलीज, इन फिल्मों से होगा मुकाबला