अक्षय कुमार हर साल अपनी धमाकेदार फिल्मों से मनोरंजन करने के लिए तैयार रहते है. अब हाल ही में अक्षय की नई फिल्म सरफिरा का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस फिल्म में अपने सपने को पूरा करने की कहानी कई फैंस का दिल छू रही हैं.
अक्षय यानी वीर का सपना है कि वह एक एयरलाइन कंपनी बनाये, जो सस्ती हो और आम जनता भी उस पर सफर कर सके.फिल्म का डायरेक्शन सुधा कोंगरा प्रसाद ने किया है. ट्रेलर में कई ऐसे पहलू दिखाए है जो इमोशन के साथ-साथ जोश भी जगाते है.
कहानी एक छोटे से गांव में रहने वाले वीर म्हात्रे (अक्षय कुमार) की है, जो पूरी तरह से कर्जे में डूबा हुआ है। जेब में भले ही फूटी कौड़ी नहीं है, लेकिन दिमाग में एक बड़ा बिजनेस आइडिया है। वह हिंदुस्तान के सबसे बड़े एयरलाइन कंपनी के मालिक परेश (परेश रावल) से मिलकर अपना बिजनेस आइडिया शेयर करने के लिए हाथ-पैर मारता है।
वीर म्हात्रे चाहता है कि वह एक एयरलाइन कंपनी बनाये, जो सस्ती हो और आम जनता भी उस पर सफर कर सके। जब वह परेश से मिलता है और उसे आइडिया शेयर करता है तो वह भड़क जाता है और कहता है कि वह नहीं चाहता है कि वह प्लेन में एक ऐसे के साथ बैठे जो टॉयलेट साफ करता हो.
सूर्या और ज्योतिका निर्मित यह फिल्म 2020 में आई साउथ मूवी सोरारई पोटरू का हिंदी रीमेक है जिसमें सूर्या लीड रोल में थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.अब देखना होगा कि अक्षय कुमार की इस हिंदी रीमेक बॉक्स ऑफिस पर सफल होती है या औंधे मुंह गिरती है.
ये भी देखें: Alka Yagnik हुई रेयर डिसऑर्डर का शिकार, सिंगर को नहीं दे रहा है कुछ भी सुनाई