साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' हर जगह हाई डिमांड में है. इसके रिलीज से पहले ही इसके राइट्स खरीदे जा रहे हैं. अब मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खबर आ रही है कि, जयंतीलाल गड़ा ने 'पुष्पा 2' के तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में फिल्म के सैटेलाइट राइट्स खरीद लिए हैं. और इसके लिए उन्होंने रिकॉर्ड कीमत चुकाई है. बताया जा रहा है कि उन्होंने 80 करोड़ में ये राइट्स खरीदे हैं. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. अब जयंतीलाल गडा ये राइट्स अलग-अलग टीवी चैनलों को बेचेंगे.
'पुष्पा 2' इस साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक मानी जा रही है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की इस मूवी के पहले पार्ट ने सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक जमकर धूम मचाई थी. मेकर्स को इस फिल्म से भी मोटी कमाई होने की पूरी उम्मीद है. इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर सुकुमार ने किया है. फिल्म का लेटेस्ट टीजर रिलीज किया गया है, जिसे देखने के बाद से फैंस फिल्म के लिए इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.
खबर के मुताबिक मेकर्स ने मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को करीब 275 करोड़ की मोटी रकम बेच दिए हैं. इसके साथ ही रिलीज से पहले 'पुष्पा 2' ने मोटा पैसा कमा लिया है, जो सिर्फ ओर सिर्फ डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स से आ गया है. फिल्म 'पुष्पा 2' को लेकर इस वक्त फैंस में जबरदस्त हाइप देखने को मिल रहा है. अल्लू अर्जुन की इस फिल्म के लिए सिने प्रेमी काफी एक्साइटेड हैं. ये फिल्म 15 अगस्त 2024 को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है.
ये भी देखिए: Aditi Rao Hydari फंसी प्लाइट में, पोस्ट शेयर कर जताई नाराजगी