Satish Kaushik, Anupam Kher और Anil Kapoor थे बेस्टफ्रेंड्स, एक्टर्स की तिगड़ी थी मशहूर

Updated : Mar 11, 2023 11:41
|
Editorji News Desk

Satish Kaushik, Anupam Kher and Anil Kapoor were best friend: दिग्गज एक्टर सतीश कौशिक का नई दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनकी मौत की खबर उनके सबसे अच्छे दोस्त, अभिनेता अनुपम खेर ने 9 मार्च को सोशल मीडिया पर शेयर की थी. अनुपम, सतीश और अनिल कपूर बॉलीवुड में सबसे फेमस दोस्तों की तिकड़ी में से थे, जो एक साथ हंसते और एक दूसरे का समर्थन करते नजर आते थे. 

अनुपम खेर के जन्मदिन पर सतीश ने अपने दोस्त के लिए एक प्यारा सा नोट लिखा था. उन्होंने लिखा था, 'के साहब अब आप पानी में तैरना सीख रहे होंगे लेकिन आप जिंदगी में गोल्ड मेडलिस्ट तैराक रहे हैं. फ्रंट स्ट्रोक, बैकस्ट्रोक, डाइविंग, फ्लोटिंग की अपनी बेहतरीन तकनीक से गरिमा, शक्ति, उत्साह के साथ जीवन गुजारा और युवा और युवा होते रहे हैं. आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं.'

अनुपम उनकी तारीफ से गदगद हो गए. उन्होंने जवाब में लिखा, 'मेरे प्यारे @satishkaushik2 को मेरे जन्मदिन पर आपकी गर्मजोशी और प्यार भरी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद! आप वास्तव में अपनी प्रशंसा के प्रति बहुत उदार हैं जैसे एक सच्चे मित्र को होना चाहिए.लेकिन आप भी मुझे जमीन से जोड़े रखते हैं.'

फरवरी में अनिल और अनुपम जी सिने अवार्ड्स में शामिल हुए थे. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह अनिल को गले लगाते और उनके साथ बातचीत करते नजर आ रहे थे. वीडियो शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा, 'अगर दोनों मुंबई में हो तो मैं और @anilskapoor दिन में कम से कम दो बार तो मिलते ही हैं. पर यहां ऐसे मिल रहे हैं जैसे एक साल से नहीं मिले. शायद इसी को कहते हैं दोस्ती!!'

उन्होंने यह भी जोड़ा, 'चेतावनी: हमारे तीसरे दोस्त श्री @सतीशकौशिक2178 को ये वीडियो शायद अच्छा नहीं लगेगा!' बाद में, सतीश ने उनकी जीत का जश्न मनाते हुए उनके सम्मान में पोस्ट लिखा था.  जैसा कि अनिल और अनुपम अक्सर मिलते हैं, सतीश ने अनुपम को कम मिलने के लिए चिढ़ाया भी. 

अनुपम की फिल्म 'शिव शास्त्री बाल्बोआ' और अनिल के शो 'द नाइट मैनेजर' की रिलीज से पहले सतीश कौशिक ने भी अपने दोस्तों को चीयर किया. 
2020 में, फ्रेंडशिप डे पर, सतीश ने अनिल और अनुपम के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसका टाइटल था, 'हम भले ही अलग-अलग दिशाओं में देख रहे हों लेकिन हम एक साथ एक दिशा में चलते हैं और वह दिशा दोस्ती का रास्ता है.  हैप्पी फ्रेंडशिप डे कपूर साहब और खेरसाब.  मेरे जीवन का सबसे बड़ा खजाना होने के लिए धन्यवाद @AnilKapoor @AnupamPKher'

उसी साल, अनुपम खेर ने उपन्यास कोरोनो वायरस महामारी के कठिन समय के दौरान अपने जीवन को बहुत आसान बनाने के लिए अनिल कपूर और सतीश कौशिक के लिए एक भावनात्मक नोट लिखा था. उन्होंने उन्हें ऐसे दोस्तों के रूप में बताया था जो परिवार बन गए. उन्होंने लिखा, 'दोस्त हैं! परिवार है.  और फिर ऐसे दोस्त होते हैं जो परिवार बन जाते हैं.'  जैसा कि मैं अंत में फिर से न्यूयॉर्क वापस यात्रा करने की तैयारी कर रहा हूं, मैं अपने दोस्तों को बहुत याद करूंगा. 

उन्होंने #लॉकडाउन के 8 महीने की अवधि को आसान और यादगार बना दिया. आपके प्यार, गर्मजोशी, देखभाल और यहां तक कि हमारी बेतरतीब बेवाकूफी भरी बातचीत के लिए @anilskapoor और @satishkaushik2178 को धन्यवाद. आपने इस कठिन समय में जीवन को बहुत आसान बना दिया. कभी नहीं सोचा था कि #सोशल_डिस्टेंसिंग दोस्तों को करीब ला सकती है! #फ्रेंड्स #दोस्ती.'

ये भी देखें : Satish Kaushik dies: उन्हें रात 1 बजे के करीब दिल का दौरा पड़ा- अनुपम खेर 

Satish KaushikAnil kapoorAnupam Kher

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब