दमदार किरदारों से लोगों के चेहरों पर बड़ी-सी मुस्कान लाने वाले सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का यूं दुनिया को अलविदा कह जाना फैंस का दिल तोड़ गया. 66 साल के सतीश कौशिक का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ था. एक्टर की मौत के बाद उनकी बेटी वंशिका (Vanshika) ने अपने पिता के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसे देख कर लोगों का दिल भर आ रहा है.
इस फोटो में नन्हीं वंशिका बड़े ही प्यार से अपने पिता सतीश कौशिक के गले लगी हुई हैं. फोटो में पिता और बेटी की खुशी देखते ही बन रही है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उनकी बेटी ने हार्ट वाला इमोजी पोस्ट किया. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो को देखने के बाद फैंस उनकी बेटी की हिम्मत बंधा रहे हैं और इसी के साथ उन्हें सांत्वना देते हुए नजर आ रहे हैं.
सतीश कौशिक को काफी मिन्नतों के बाद बेटी हुई थी. इससे पहले उनका और पत्नी शशि का एक बेटा था. महज 2 साल की उम्र में एक्टर के बेटे का निधन हो गया था. बेटे की मौत से एक्टर को गहरा सदमा लगा था. बेटे की मौत के 16 साल बाद उनके घर बेटी ने जन्म लिया. बेटी वंशिका का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ था. 56 की उम्र में सतीश कौशिक दूसरी बार पिता बने थे. अब अपनी उसी बेटी को सतीश कौशिक रोता बिलखता छोड़ गए हैं.
ये भी देखें: Ranbir Kapoor और Alia Bhatt अनऑथराइज्ड फोटो लेने वाले पैपराजी से कानूनी तौर पर निपटने की कर रहे तैयारी