फेमस सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक (Sudarshan Pattnaik) ने दिवंगत एक्टर-निर्देशक सतीश कौशिक (Satish Kaushik) को ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर एक विशाल रेत की मूर्ति के साथ श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्विटर पर रेत कला की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'एक्टर, निर्देशक और लेखक सतीश कौशिक जी के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ. उनके परिवार और फॉलोवर्स के प्रति मेरी गहरी संवेदना. ओम शांति. माई सैंडआर्ट पुरी बीच पर.'
सतीश कौशिक का 9 मार्च को दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके निधन की खबर से फिल्म जगत सदमे में है और कई लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. गुरुवार दोपहर उनके पार्थिव शरीर को मुंबई लाया गया और वर्सोवा श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया.
सतीश कौशिक सिर्फ एक अभिनेता और निर्देशक ही नहीं थे, वे एक निर्माता, कॉमेडियन और पटकथा लेखक भी थे.उन्हें 'मिस्टर इंडिया' में कलेंडर, 'दीवाना मस्ताना' में पप्पू पेजर और सारा गैवरॉन की ब्रिटिश फिल्म 'ब्रिक लेन' में चानू अहमद के रोल में खूब पसंद किया गया. सतीश कौशिक के परिवार में उनकी पत्नी और बेटी वंशिका हैं.
ये भी देखें: Bheed Trailer Out: ट्रेलर देखकर सामने आ जाता है लॉकडाउन का दर्दनाक मंजर, 24 मार्च को रिलीज होगी फिल्म