Satish Kaushik Death: दिग्गज अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक की मौत ने उनके परिवार, दोस्तों और परिवार को सदमे में डाल दिया है. दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. बुधवार दोपहर सतीश दिल्ली के बिजवासन में एक होली पार्टी में शामिल हुए थे. पार्टी में मस्ती करते हुए उनका एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.
वीडियो में उन्हें 'मिस्टर इंडिया और बेशर्म रंग के पैरोडी सॉन्ग' पर डांस करते देखा जा सकता है. वीडियो में अभिनेता अपने दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं.
दिल्ली में त्योहार मनाने से पहले सतीश कौशिक ने मुंबई में जावेद अख्तर और शबाना आजमी के आवास पर होली मनाई. उन्होंने पार्टी से तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इन फोटोज में वह मिस्टर अख्तर और एक्टर अली फजल और ऋचा चड्ढा के साथ पोज देते नजर आए.
तस्वीरों को शेयर करते हुए सतीश कौशिक ने लिखा, 'जानकी कुटीर जुहू में रंगीन हैप्पी फन होली पार्टी. आप सभी को होली की शुभकामनाएं.
सतीश कौशिक के शव को पोस्टमार्टम के बाद दिल्ली से मुंबई लाया गया. उनका अंतिम संस्कार वर्सोवा के श्मशान घाट में किया गया.
ये भी देखें: Samantha Ruth Prabhu ने 'Citadel' का शूट पूरा होने पर शेयर की फोटो, 'Kushi' के सेट पर जबरदस्त स्वागत