बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सतीश शाह (Satish Shah) को अक्सर फिल्मों में कॉमेडियन रोल में देखा गया है. हाल ही में एक्टर ने सीएनएन-न्यूज18 को एक इंटरव्यू में बताया कि, 'कुछ लोग रियल और रील में अंतर नहीं कर पाते हैं.'
दरअसल सतीश की पत्नी मधु शाह शादी के तीन महीने बाद बेहद गंभीर रूप से बिमार हो गई. वह मौत के करीब थी. एक्टर ने कहा, 'इस हालात में वह ऑपरेशन थिएटर के बाहर चिंता में बैठे थे, तभी उनके पास एक लड़का आया और उसने कहा, 'क्या यार आप इतना सीरियस बैठे हो, ऐसे अच्छे नहीं लगते हो कोई जोके मारो.'
एक्टर ने आगे कहा, 'उस समय मुझे लगा की इस लड़के को जोर का पंच यानि मुक्का मरना चाहिए, लेकिन वह स्थिति को समझ गया और वहां से चला गया.' सतीश का कहना है कि भारत में यह सबसे बड़ी समस्या है की लोग एक एक्टर को उसके परफॉरमेंस और उसकी पर्सनल लाइफ के बीच में अंतर नहीं समझ पाते.'
बता दें, सतीश लंबे समय के बाद राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी से वापसी कर रहे हैं. जिसमें मुख्य भूमिका में शाहरुख खान नजर आएंगे. सतीश ने 'जाने भी दो यारों', 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ-साथ हैं' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा वह कॉमेडियन टीवी शो 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में इंद्रवदन की भूमिका में नजर आए थे.
ये भी देखें : Samantha Ruth Prabhu एक्टिंग से ब्रेक लेकर पहुंची इंडोनेशिया, एक्ट्रेस का बाली से डांस वीडियो हुआ वायरल