Satya Prem Ki Katha: कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)स्टारर फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' (Satya Prem Ki Katha) 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. रिलीज होने के कुछ घंटों बाद कई लोगों के रिव्यू आए, जिसमें सबसे खास रिएक्शन सिद्धार्थ का रहा. एक्टर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी पत्नी कियारा की तारीफ करते हुए शानकार काम के लिए बधाई दी.
फिल्म से कियारा की एक तस्वीर शेयर करते हुए, सिद्धार्थ ने लिखा कि समीर विदवान द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक सामाजिक संदेश देने वाली एक प्रेम कहानी है, जो सारे कलाकारों के शानदार प्रदर्शन से भरी है. सिद्धार्थ ने आगे लिखा, 'कथा तुम्हारे पास मेरा दिल है. खुशी है कि कियारा ने इस किरदार को इतने प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ निभाने के लिए चुना. आपको और पूरी टीम को बधाई.
'सत्यप्रेम की कथा' को मेकर्स ने बकरीद की छुट्टी देखते हुए रिलीज किया था. हालांकि छुट्टी का फिल्म को कोई खास फायदा नहीं हुआ है. वहीं अब मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ेगी और अच्छी कमाई करेगी. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या कार्तिक-कियारा की 'सत्यप्रेम की कथा' उनकी ही फिल्म 'भूल भुलैया 2' का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं?
ये भी देखें: '72 Hoorain' के मेकर के बयान का सेंसर बोर्ड ने किया खंडन, CBFC ने दी ये जानकारी