Satya Prem Ki Katha Trailer Out: कियारा अडवाणी (Kiara Advani) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) स्टारर फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' (Satya Prem Ki Katha) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में कियारा और कार्तिक की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है.
ट्रेलर की शुरुआत में सिंगल कार्तिक आर्यन कियारा आडवाणी से फ्लर्ट करते नजर आते हैं, वहीं अगले सीन में वो एक ऐसे लड़के के रूप में नजर आ रहे हैं जो घर का सारा काम करता है, लेकिन शादी के लिए उसे लड़की नहीं मिल रही है.
2 मिनट 35 सेकेंड के इस ट्रेलर में दोनों के प्यार और शादी की स्टोरी को दिखाया गया है. लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है कि दोनों की हंसती मुस्कुराती जिंदगी संजीदा हो जाती है. ट्रेलर में सुप्रिया पाठक और गजराव राव कार्तिक के पेरेंट्स के रोल में नजर आ रहे है.
ट्रेलर में रोमांस, कॉमेडी और एक्शन भी नजर आ रहा है. फिल्म का ट्रेलर काफी रोमांचक है, जिसे देखने पर लग रहा है कि ये फिल्म काफी इंटरेस्टिंग होने वाली है. 'सत्यप्रेम की कथा' का निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है.
फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है. फिल्म में कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन के अलावा सुप्रिया पाठक, गजराव राव भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं.
ये भी देखें : Navya Naveli Nanda and Sidhanth Chaturvedi: डेटिंग की खबरों के बीच पहली बार एयरपोर्ट पर साथ आए नजर