इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malni) ने हाल ही के एक इंटरव्यू में बताया कि दिवगंत फिल्म निर्माता और निर्देशक राज कपूर (Raj Kapoor) ने पहले उन्हें 'सत्यम शिवम सुंदरम' (Satyam Shivam Sundaram) ऑफर की थी.
एक्ट्रेस ने कहा, 'उन दिनों कुछ फिल्म निर्माताओं के साथ कष्टदायक समय का सामना करना पड़ा. जब एक निर्देशक यह चाहते थे की हेमा अपनी साड़ी से पिन हटाए जिससे उनका पल्लू अपने आप सरक जाए और वो इस दृश्य को शूट करना चाहते थे.'
'सत्यम शिवम सुंदरम' के बारे में बात करते हुए मालिनी ने बताया कि, 'राज कपूर जब मेरे पास आए और उन्हें फिल्म के बारे में बताया कि यह ऐसी फिल्म है, जिसे तुम नहीं करोगी, लेकिन मैं एक्साइटेड हूं कि तुम इसे करो. लेकिन हेमा ने बताया कि, 'उस समय मेरी मां मेरे बगल में बैठी थी और उन्होंने नाराजगी में अपना सिर हिलाया था.'
एक निर्देशक के अजीब मांग के बारें में बात करते हुए हेमा ने कहा, 'मैं हमेशा अपनी साड़ी के पल्लू में पिन लगाती हूं, जब निर्देशक ने मुझे पल्लू से पिन हटाने को कहा, तो मैंने कहा पल्लू सरक जाएगा उन्होंने कहा हम यहीं चाहते हैं.'
उन्होंने यह भी बताया कि कैसे आज के फिल्म निर्माता अपने एक्टर्स को अच्छा दिखाने के लिए जहमत नहीं उठाते और शायद आज के दौर में फिल्में बनाना बहुत चुनौतीपूर्ण है, इसलिए उन्हें नहीं लगता कि वह दोबारा काम करना चाहेंगी.'
ये भी देखें : Tum Kya Mile का सामने आया मस्ती भरा बीटीएस, कहीं गिरने से बची Alia Bhatt तो Ranveer Singh ने दी मसाज