कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवानी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' (Satya Prem Ki Katha) से डेब्यू करने वाले डायरेक्टर समीर विद्वांस (Sameer Vidwans ) ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जूली सोनलकर से शादी कर ली है.
समीर ने वेलेंटाइन डे के मौके पर मराठी रीति-रिवाज से शादी की है. समीर ने शादी की झलक शेयर की है.
बता दें इस शादी में कपल के करीबी दोस्त और फैमिली शामिल हुई थी. समीर द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में कियारा और कार्तिक समेत कई सेलेब्स ने कपल को बधाई दी है.
शेयर की गई फोटो में समीर और जूली बहुत सिंपल लुक में नजर आए. समीर क्रीम कलर की शेरवानी में नजर आए तो वहीं जूली शिमरी गोल्डन साड़ी में दिखाई दी. समीर ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, मैरिड.. हमने साथ रहने का फैसला किया.
दिलचस्प बात ये भी है कि सत्यप्रेम की कथा फिल्म में समीर की असिस्टेंट डायरेक्टर समीर की पत्नी जूली ही थी. इससे पहले समीर ने कई ब्लॉकबस्टर मराठी फिल्मों को डायरेक्ट किया. इसके साथ ही उन्होंने जूली को टैग किया और दिल वाला इमोजी भी अपने कैप्शन में शामिल किया.
ये भी देखें: Dunki OTT Release: इंतजार हुआ खत्म, शाहरुख खान की 'डंकी' इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज