Satyaprem Ki Katha New Song: कार्तिक आर्यन (kartik Aaryan) और कियारा आडवानी (Kiara Adwani) की फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' का नया गाना 'आज के बाद' (Aaj Ke Baad) रिलीज हो गया है. इस गाने में कियारा और कार्तिक की शादी की रस्म को दिखाया गया है. कियारा दुल्हन की ड्रेस में काफी सुंदर लेकिन उदास लग रही है. वहीं आर्यन दूल्हे की ड्रेस में काफी डिसेंट और स्वीट लगें.
इस गाने में हल्दी और मेहंदी का रस्मों को भी दिखाया गया है. इसके साथ ही कियारा हर रस्म में काफी उदास नजर आईं तो कार्तिक खुशी-खुशी रस्मों को निभाते दिखें. लेकिन जैसे ही कार्तिक कियारा के सामने माला पहनाने आते हैं तो कियारा का उदास चेहरा देख स्थिति समझ जाते हैं.
इस गाने के जरिए फिल्म की कहानी थोड़ी आगे बढ़ाई गई हा. इस गाने को आवाज तुलसी कुमार और मनन भारद्वाज ने दिया है. इस गाने को म्यूजिक और लिरिक्स भी मनन ने ही दिया. टी-सीरीज द्वारा जारी इस गाने को कुछ ही मिनट में लाखों व्यूज मिल गए है.
ये भी देखें: Naseeruddin Shah को डेब्यू फिल्म के लिए मिले थे 7.50 रुपये, जबकि फिल्म में एक्टर सिर्फ भीड़ का थे हिस्सा