कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की अपकमिंग रोमांटिक फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' (Satyaprem Ki Katha) का पहला गाना रिलीज हो गया है, जिसका टाइटल है 'नसीब से'. गाने की शुरुआत खूबसूरत बर्फीली वादियों से होती है. जिसमें कार्तिक और कियारा बेहद रोमांटिक नजर आ रहे हैं.
दोनों स्टार ने गाने को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'अधूरा था मैं, अब पूरा हुआ, जबसे तू मेरा हो गया.' इस शानदार गाने में कियारा और कार्तिक बर्फीले पहाड़ों के बीच से होते राइडिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद स्लेज और स्नो स्कूटर पर मस्ती करते हुए और हर जगह की सुंदरता में डूबते हुए दिखाया गया है.
इस गाने को गाया है पायल देव और विशाल मिश्रा ने और इसक म्यूजिक कम्पोज किया है पायल देव ने. फैंस दोनों को एक बार फिर साथ देखने को बेकरार हैं. वहीं इस गाने को देखने के बाद कियारा और कार्तिक के फैंस ने इस गाने को इस साल का 'प्योर लव सॉन्ग' बताया है.
इसके अलावा कुछ लोगों ने इस गाने को 'परफेक्ट रोमांटिक सॉन्ग' कहा है. बता दें, समीर विध्वंस के निर्देशन में बनी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Cannes 2023: सारेगामा इंडिया लिमिटेड की फिल्म 'Agra' को मिला 5 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन