Satyaprem Ki Katha Trailer: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की जोड़ी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' (Satyaprem Ki Katha) में एक बार फिर देखने को मिलेगी. इस फिल्म के ट्रेलर का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी को लेकर अब ट्रेलर रिलीज की तारीख को लेकर नया अपडेट सामने आया है, जिसने फैंस के उत्साह को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है.
कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर किया है, जिसके मुताबिक, ट्रेलर 5 जून को सुबह 11 : 11AM बजे रिलीज किया जाएगा. ये फिल्म 29 जून को सिनेमाघरो में रिलीज हो रही है.
'सत्यप्रेम की कथा' का निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है. इस फिल्म में दूसरी बार कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी पर्दे पर एक-साथ काम करते दिखाई देने वाले हैं. इस पहले दोनों ब्लॉकबस्टर फिल्म 'भूल भुलैया 2' में नजर आए थे. मूवी में कार्तिक और कियारा के अलावा, गजराज राव और सुप्रिया पाठक जैसे सितारे भी लीड रोल में हैं.
ये भी देखें: KANK: Amitabh Bachchan शूटिंग के दौरान थे नर्वस, Shah Rukh Khan हुए शर्मिंदा, कहा- ये क्या बकवास है?