एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म मोस्ट रोमांटिक फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' (Satyaprem Ki Katha) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को पहले दिन ही दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. फैंस फिल्म का रिव्यू ट्विटर पर भी दे रहे हैं, जिससे फिल्म ट्विटर पर ट्रेंड करता भी नजर आ रहा है. ज्यादातर लोगों को फिल्म की कहानी पसंद आ रही है. आइए हम आपको यहां फिल्म के ट्विटर पर हो रहे रिव्यू से रुबरु कराते हैं, जिसे देख आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म दर्शकों के उम्मीदों पर कितनी खड़ी उतर पा रही है.
फिल्म का रिव्यू करते हुए फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने 3 स्टार दिए हैं और फिल्म को फुल ऑफ एंटरटेनमेंट का बेहतरिन पैकेज बताया है. वहीं एक यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, 'सत्य प्रेम की कथा बिल्कुल शानदार, दिल को छू लेने वाली रोमांटिक फिल्म है. कुल मिलाकर यह फिल्म पारिवारिक दर्शकों के लिए बनाई गई है.' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'सत्य प्रेम की कथा' मजाकिया वन लाइनर्स, लार्जर दैन लाइफ गाने, इमोशन्स, ड्रामा से भरपूर बॉलीवुड की शानदार फिल्म है.'
आगे एक यूजर ने लिखा, 'सत्य प्रेम की कथा' इस साल की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म है. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी को अवॉर्ड लेने के लिए तैयार हो जाना चाहिए!' तो वहीं एक अन्य यूजर ने रिव्यू में लिखा, 'सत्य प्रेम की कथा एक मजेदार फिल्म है जिसके अंत में एक मजबूत संदेश दिया गया है. कुल मिलाकर बेहतरीन फिल्म और राजपाल यादव का कैमियो बेहतरीन था, जिसमें काफी कठिन दृश्यों को सहजता से निभाया गया.'
'सत्यप्रेम की कथा' में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के साथ शिखा तलसानिया, सुप्रिया पाठक, रितु शिवपुरी और मेहरू शेख भी लि़ड रोल में हैं. फिल्म का डायरेक्शन समीर विद्वांस ने किया है और प्रोडक्शन साजिद नाडियाडवाला ने किया है.
ये भी देखिए: Kartik Aaryan पहुंचे मुम्बई के सिद्धिविनायक मंदिर, 'Satyaprem Ki Katha' की सफलता के लिए की प्रार्थना