बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) के घर किलकारियां गूंज उठी हैं. कपल के घर नन्ही परी ने जन्म लिया है. 43 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. बिपाशा और करण मम्मी-पापा बन गए हैं. ये कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के बाद अब बॉलीवुड के नए पैरेंट बन चुके हैं. हालांकि कपल की तरफ से इस बात की घोषणा नहीं की गई है
बिपाशा और करण बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक हैं. दोनों अक्सर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते रहते हैं. दोनों की शादी 2016 में हुई थी. एक्ट्रेस ने इसी साल अगस्त में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज शेयर की थी. बेटी के जन्म बाद बिपाशा और करण को बधाई मिलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. इसके पहले टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने बेटी को जन्म दिया था.
दोनों पहली बार अपनी फिल्म 'अलोन' के सेट पर मिले थे, जहां से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई थी. दोनों ने 2015 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया और एक साल बाद ही शादी के बंधन में बंध गए थे,और अब शादी के छह साल बाद दोनों माता-पिता बन गए हैं.
ये भी देखें: Kareena Kapoor, London में शूटिंग के बीच खास दोस्तों संग कर रहीं हैं पार्टी, फोटो वायरल