एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) में दिखाई देंगी. इसी बीच कंगना ने आरआरआर और बाहुबली के स्क्रीन राइटर के.वी. विजयेंद्र प्रसाद (Vijayendra Prasad) के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है और उनसे जुड़ा एक किस्सा भी बताया है. कंगना ने ये भी बताया कि फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है.
तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा एडिटिंग पूरी होने के बाद इमरजेंसी देखने वाला पहला व्यक्ति. न केवल विजेंद्र सर ने फिल्म एडिट होते हुए देखी बल्कि कई बार उन्होंने अपनी नम आंखें भी पोंछीं. उन्होंने कहा, 'मुझे तुम पर बहुत गर्व है मेरे बच्चे.'
कंगना ने आगे लिखा कि, 'मेरे सभी गुरुओं और शुभचिंतकों के आशीर्वाद के साथ, फिल्म 'इमरजेंसी' पोस्ट-प्रोडक्शन में आने के लिए तैयार है.'
फिल्म में कंगना के अलावा महिमा चौधरी, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं, जिसमें एक्ट्रेस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भुमिका में नजर आने वाली हैं. 'इमरजेंसी' को कंगना ही डायरेक्टर कर रही हैं. इससे पहले कंगना ने 2019 में आई पीरियड ड्रामा फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के को भी डायरेक्टर किया था.
ये भी देखिए: Cannes 2023: Aishwarya Rai Bachchan ने रेड कार्पेट पर ब्लैक गाउन में बिखेरा जलवा