एक्टर सनी देओल ने 'गदर 2' की सफलता के बाद अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है. वो अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म 'एसडीजीएम' की शूटिंग 22 जून से शुरू करने वाले हैं. खास बात ये है कि इस फिल्म को तेलुगु निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी निर्देशित करने वाले हैं. इस फिल्म में सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी होंगे.
सनी ने फिल्म कै पोस्टर शेयर करते हुए अपने इंस्टग्राम पर लिखा- 'देश की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म 'एसडीजीएम' के लिए रास्ता बनाओ. मास फ़ेस्ट लोड हो रहा है! शूटिंग जल्द ही शुरू होगी.' इस फिल्म को मैथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनाई जाएगी.
आपको बता दें कि पिछले साल सनी देओल की 'गदर 2' भारत में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों में से एक बन गई थी. इस फ़िल्म ने दुनिया भर में 690 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला, लोगों ने इस फिल्म के जरिए सनी देओल को एक बार और वापसी करने में मदद की.
सनी देओल फ़िलहाल निर्देशक राजकुमार संतोषी की 'लाहौर 1947' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसे सनी और आमिर ख़ान के प्रोडक्शन तले बनाया जा रहा है. फिल्म में प्रीति जिंटा लीड रोल में होंगी. इसके अलावा उनके पास 'बॉर्डर 2' भी है, जो 2026 में सिनेमाघरों में आएगी.
तेलुगु निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी ने 'बॉडीगार्ड', 'बालुपु', 'क्रैक' और 'वीरा सिम्हा रेड्डी' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है. फिलहाल, वह रवि तेजा की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan: नन्हे बेटे अबराम का हाथ पकड़े एयरपोर्ट पर दिखे किंग खान, बाप-बेटे का दिखा स्पेशल बॉन्ड