'Mirzapur 3' का प्रीमियर 5 जून को अमेजन प्राइम पर होने जा रहा है. इसके प्रीमियर से ठिक पहले अली फजल ने फैंस को एक खुलासा कर सरप्राइज दे दिया है. दरअसल, ANI के साथ एक इंटरव्यू में अली फजल ने खुलासा किया कि 'मिर्जापुर 3' में 'पंचायत' फेम जितेंद्र कुमार भी अपने शानदार कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं.
अली फजल ने कहा कि, 'यह क्रॉस-प्रमोशन है. हमने ऐसा किया है.' उन्होंने ये भी खुलासा किया कि, 'जितेंद्र कुमार दो एपिसोड में सचिव जी के रूप में दिखाई देंगे, जो कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) की मौत से संबंधित कागजी कार्रवाई करते नजर आने वाले हैं.'
बता दें कि गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर द्वारा निर्देशित 'मिर्जापुर 3' गैंगस्टर ड्रामा काफी रोमांचक है और पिछली दोनों सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. शो में अली फज़ल, पंकज त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी, विजय वर्मा और अन्य कलाकार शामिल हैं. इस बार सीरीज में सबके फेवरेट मुन्ना भैया नजर नहीं आएंगे, जिसे लेकर फैंस में काफी नाराजगी है.
अली फजल ने 'मिर्जापुर 3' के बारे में द फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में कहा कि इसने ड्रामा के साथ-साथ एक कहानी गढ़ दी है. इसके लिए उन्होंने अलग तरह की तैयारी की है, जो काफी इंटरेस्टिंग है. अली ने यह भी स्वीकार किया कि मिर्जापुर फ्रैंचाइज़ी में उनका किरदार करियर-डेफिनेशन रोल बन गया है. लोग उन्हें गुड्डू पंडित-गुड्डु भैया के नाम से बुलाते हैं.
ये भी देखिए: Kalki 2898 AD Box Office Day 5: मनी मशीन बनी प्रभास की 'कल्कि', सोमवार तक तोड़ दिए कमाई के रिकॉर्ड