Nawazuddin Siddiqui's Section 108 release date pushed: एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सेक्शन 108' को लेकर सुर्खियों में हैं. अब फिल्म को लेकर खबर आ रही है कि इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर सेक्शन 108 पहले इसी साल 2 फरवरी को रिलीज होने वाली थी. फिल्म के टीजर रिलीज के साथ ही इसका ऐलान कर दिया गया था. लेकिन अब मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ कर फिल्म को इसी साल मई में रिलीज करने का फैसला किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म मेकर्स ने एक बयान जारी कर कहा कि 'हमने फिल्म की रिलीज को अस्थायी रूप से मई के अंत तक स्थगित करने का फैसला किया है. हमारे एक्टर की तारीखें शेड्यूल से मेल नहीं खा रहीं और कुछ जगह भी उपलब्ध नहीं है.'
उन्होंने आगे कहा कि 'हम किसी भी कीमत पर क्वालिटी से समझौता करने को तैयार नहीं थे. हम अपने अंतिम शेड्यूल पर हैं और फिल्म को मई के अंत में रिलीज करने के लिए तैयार हैं.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही फिल्म 'नूरानी चेहरा' में कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा उनके पास लाइनअप में कई दिलचस्प प्रोजेक्ट हैं. जिसमें दो फिल्में अदभुत और संगीन भी शामिल हैं.
ये भी देखें : दूरदर्शन पर एक बार फिर शुरू होने जा रही रामानंदर सागर की Ramayan, जानिए पूरी खबर