Selfie With Hrithik Roshan: एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) बीती रात डिनर पर गए थे, इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि एक्टर के फैंस व यूजर्स सोशल मीडिया पर आलोचना करते दिख दिए. आइए बताते हैं आखिर मामला क्या है.
ऋतिक रोशन जैसे ही रेस्टोरेंट से बाहर आए तो उनका एक फैन सेल्फी लेने आया. पेशे से ये फैन फूड डिलीवरी वाला लग रहा है. जैसे ही फैन फोटो क्लिक करने लगा, तो ऋतिक रोशन के सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें रोकते हुए पीछे कर दिया. अब ये नजारा पपाराजी के कैमरे में कैद हो गया और अब एक्टर को यूजर्स खूब सुना रहे हैं.
वीडियो को मानव मंगलानी ने अपने सोशल मीडिया पर डाला, जिसे देख लोगों ने अपना गुस्सा निकाला. एक यूजर ने कमेंट करके कहा, 'हम लोगों की वजह से ये सब हैं और बेचारे को कैसे धक्का दे दिया. लोग समझते क्या हैं खुद को.' वहीं एक यूजर ने लिखा, इनकी फिल्म नहीं देखनी चाहिए. भाई, ऐसा भी क्या एटिट्यूड कि बेचारे को धक्का दे दिया. इसके अलावा एक शख्स ने कमेंट किया कि, 'आखिर ये क्या बेवकूफी है। आखिर क्यों बेचारे डिलीवरी बॉय को धक्का दिया. हम सबको ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए.'
ये भी देखें: Huma Qureshi ने शादी को लेकर दिया बयान, कहा- इंडस्ट्री इस दबाव में आकर शादी नहीं करेंगी कि...