बॉलीवुड इंडस्ट्री में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की जोड़ी खूब सुर्खियों में रहती है. दोनों सोशल मीडिया के सबसे चर्चित और इंडस्ट्री के सबसे रोमांटिक कपल में से एक हैं. एक्ट्रेस अर्जुन संग कई फोटोज भी शेयर करती रहती हैं. इस मौके पर मलाइका की अर्जुन संग कुछ खास तस्वीरों पर नजर डालते है.
पेरिस वेकेशन
मलाइका ने अर्जुन कपूर संग पेरिस से कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. फोटो में मलाइका और अर्जुन के बीच खूबसूरत रोमांटिक कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है.एक फोटो में अर्जुन और मलाइका एफिल टावर के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में दोनों की जोड़ी काफी क्यूट दिख रही है.
मैच का लुत्फ
अर्जुन कपूरअपनी लेडी लव मलाइका अरोड़ा के साथ चेल्सी के एक मैच को देखने के लिए पहुंचे थे. जिसकी फोटो मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल शेयर की थी. इस फोटो में अर्जुन मलाइका सर चूमते नजर आ रहे हैं. तो वहीं दूसरी तस्वीर में एक्टर मलाइका के साथ हाथ में टिकट लिए पोज देते दिख रहे हैं.
पाउट वाला पोज
मलाइका ने अर्जुन संग एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. जिसमें दोनों पाउट वाला पोज देते नजर आ रहे हैं. इस फोटो से दोनों की कैमिस्ट्री शानदार दिख रही हैं. दोनों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
रोमांटिक फोटो
मलाइका और अर्जुन एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इज़हार करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.एक्ट्रेस ने अर्जुन कपूर के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की थी. फोटो में अर्जुन, मलाइका को अपनी बाहों में समेटे हुए नज़र आ रहे हैं और अपने प्यार के साथ होने का सुकून एक्ट्रेस के चेहरे पर साफ नज़र आ रहा है.
बर्थडे बैश
मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के बर्थडे पर इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी. कपल ने इस खास दिन को पेरिस में लजीज खाने के साथ सेलिब्रेट किया. फोटो में दोनों बर्गर और फ्रेंच फ्राइज़ का मजा लेते नजर आ रहे हैं.
ये भी देखें: Urvashi Rautela ने फैंस से पूछा-दिवाली कहां मनाऊं?, यूजर ने कहा- पहले पंत भाई को मनाओ