7 फरवरी को जैसलमेर में शादी करने के बाद कियारा (Kiara) और सिद्धार्थ (Sidharth) अपने काम में फिर से बिजी हो गए. बीती रात विमेंस प्रीमियर लीग 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में कियारा ने शानदार परफॉर्मेंस दी थी. कियारा ने उस लुक में अपनी फोटो भी फैंस के साथ शेयर की, जिसपर सिद्धार्थ ने प्यारा-सा कमेंट किया.
इंस्टाग्राम पर कियारा ने शिमरी बैकलेस पिंक जंपसूट में फोटो शेयर की, जिसके कैप्शन में लिखा, 'आज मैं पिंक फील कर रही हूं', इस पोस्ट पर सिद्धार्थ ने कमेंट किया, 'मुझे पिंक में रंग दो'. अब ये रिएक्शन लोगों को खूब पसंद आ रहा है और ये पोस्ट काफी वायरल हो रही है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी जल्द ही फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में नजर आएंगी. कियारा इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. इसके अलावा उनके पास राम चरण के साथ फिल्म 'आरसी 15' भी है. वहीं सिद्धार्थ 'अदल बदल' और 'योद्धा' में नजर आएंगे.
ये भी देखें: 'TMKOC' के Dilip Joshi पूरी तरह है सुरक्षित, कहा- ऐसी फर्जी खबर सुनकर खुद भी हैरान हूं