इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) शुरू हो चुका है. फैंस अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट कर रहे हैं. बीते शनिवार को दो मैच खेले गए जिसमें प्रीति जिंटा (Preity Zinta) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की टीम ने जीत हासिल की. जहां शाहरुख खान अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को सपोर्ट करने के लिए कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मौजूद थे.
वहीं प्रीति जिंटा भी अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब को सपोर्ट करने पहुंची थीं. दोनों को स्टेडियम में एक साथ नहीं देखा गया. लेकिन फैंस दोनों को एक साथ देखने के लिए बेताब रहें. फैंस ने ज्यादतर दोनों स्टार्स की आइकॉनिक फिल्म 'वीर जारा' खूब याद किया. सोशल मीडिया पर प्रीति ज़िंटा की तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है. जिसमें एक्ट्रेस एथनिक लुक में हैं.
हालांकि तस्वीर में उनके खुले बाल 'वीर-ज़रा' की ज़ारा हयात की याद दिलाती रही. एक्स हैंडल पर कई यूजर्स प्रीति की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'अगर इस वक्त शाहरुख खान यहां होते तो प्रीति के चेहरे से बाल हटा देते.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'वीर-ज़ारा आप हमेशा फेमस रहेंगे.' इसके अलावा कई अन्य फैन्स ने भी शाहरुख और प्रीति की कुछ तस्वीरों का कोलाज बनाकर शेयर किया है.
ये भी देखें : Swatantra Veer Savarkar box office collection day 2 : दर्शकों पसंद आ रही हैं फिल्म, इतना हुआ कलेक्शन