लव बर्ड सीमा (Seema Haider) और सचिन (Sachin) के किस्से तो अब भारत और पाकिस्तान में काफी मशहूर हो गए है. अब तो इस कपल पर फिल्म भी बन रही है. जिसका नाम है 'कराची टू नोएडा' (Karachi to Noida). अब सीमा भारत की नागरिकता पाने के लिए बेकरार है. तो इस मामले को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है.
अब सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने उनकी तुलना फेमस सिंगर अदनान सामी से की है. वकील ने कहा कि सीमा हैदर को नागरिकता क्यों नही मिल सकती जब पाकिस्तान से आए अदनान को मिल गई.
वकील एपी सिंह ने कहा कि सचिन का दिल बड़ा है उसने सीमा से कहा था कि वह बच्चों के साथ सीमा को अपनाने के लिए तैयार है. जिसके बाद पहले पति से तलाक लेने के बाद सीमा पाकिस्तान से अपने 4 बच्चों के साथ भारत आ गई थी.
सीमा के वकील ने कहा कि सीमा ने अपना धर्म बदला और सचिन के साथ नोएडा में रह रही है. सीमा को जान का खतरा है. कई धार्मिक संगठन उसे धमकियां दे चुके हैं.
एपी सिंह ने सीमा और सचिन को लेकर इंटरनेट मीडिया में बहुप्रसारित हो रहे मीम्स को भी आपत्तिजनक बताया. उन्होंने कहा कि जब सीमा को सचिन पसंद है तो फिर दूसरों को इस बारे में बोलने का कोई अधिकार ही नहीं है. वह दुबई से नेपाल के रास्ते अपने पासपोर्ट पर भारत आई है.
ये भी देखें: Shah Rukh Khan ने 'Jawan' की एडवांस बुकिंग पर सवाल उठाने वाले फैन को यूं दिया जवाब, 'मुफ्त में प्यार...'