बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) जल्द ही फिल्म सेल्फी में नजर आएंगे. करण जौहर ने फिल्म के पोस्टर के साथ इसका टीजर भी रिलीज कर दिया गया है. टीजर में गाने में इमरान और अक्षय का मस्त डांस देखने को मिल रहा है. टीजर वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार और इमरान हाशमी एक-दूसरे के साथ सेल्फी लेकर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट का अनाउंसमेंट कर रहे हैं. खबरों के अनुसार, जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी.
करण जोहर (Karan Johar) के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के तहत बनने वाली इस फिल्म में अक्षय और इमरान पहली बार किसी फिल्म में साथ काम करने जा रहे हैं.
ये फिल्म सुपरहिट मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' (Driving Licence) की रीमेक है. इस फिल्म का निर्देशक राज मेहता ने किया था जो हिंदी में भी इस फिल्म का निर्देशन करेंगे.
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की जिसमें वो ‘सेल्फी‘ लेते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
ये भी देखें | Sushmita Sen ने ब्रेकअप के बाद लिखा जबरदस्त पोस्ट, कहा - मैं जो कुछ भी हो सकता हूं..मैं बनना चाहती हूं