एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee) का बॉक्स ऑफिस पर बंटाधार हो गया है. मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की हिंदी रीमेक 'सेल्फी' को लोगों ने एक सिरे से खारिज कर डाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'सेल्फी' के पहले दिन का बॉक्स ऑफस कलेक्शन 5 करोड़ के पार भी नहीं गया है.
ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, पहले दिन 'सेल्फी' ने भारत में महज 2.55 करोड़ के करीब कमाई की है. बता दें, करण जौहर (Karan Johar) के प्रोडक्शन हाउस में बनी सेल्फी 150 करोड़ के बजट में बनी है. दरअसल एक्टर की ये साल 2023 की पहली रिलीज है. हालांकि 'सेल्फी' ओपनिंग डे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर हैं. अब देखने वाली बात होगी की वीकेंड पर फिल्म कितना कलेक्शन कर पाएगी.
फिल्म की कहानी
'सेल्फी' में अक्षय कुमार ने सुपरस्टार विजय कुमार का रोल निभाया है. वहीं इमरान फिल्म में सुपरफैन बने हैं साथ ही वे आरटीओ ऑफिसर भी हैं. 'सेल्फी' की स्टार कास्ट की बात करें तो अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के अलावा नुसरत भरूचा और डायना पेंटी ने भी अहम रोल प्ले किया है.
ये भी देखें: HCA Film Awards 2023: RRR ने अब HCA इंटरनेशनल अवार्ड में मारी बाजी, 4 अवार्ड जीत कर रच दिया इतिहास