एक्टर अक्षय कुमार (Akshay kumar) और इमरान हाशमी ((Emraan Hashmi) स्टारर फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. पहली बार दोनों स्टार्स एक स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. ट्रेलर में इमरान हाशमी एक पुलिस ऑफिसर और अक्षय कुमार सुपरस्टार के रोल में नजर आए है.
फिल्म 'सेल्फी' की कहानी कुछ इस तरह है कि इमरान और उनके बेटे, अक्षय के बड़े फैन होते है और सुपरस्टार के साथ सेल्फी लेने का सपना देखते हैं. फिर आता है ट्विस्ट जब अक्षय को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना होता है और इमरान चाहते हैं ऑफिस आकर अपना टेस्ट दें, तब एक सेल्फी ले लेंगे. अक्षय, इमरान के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने वाली बात कह देते हैं. फिर छिड़ जाती है जंग.
फिर इमरान भी अक्षय से खुलकर पंगा ले लेते है और पब्लिक का सहारा लेकर ऑफिस आने पर मजबूर करते है. उधर अक्षय अपनी पॉवर दिखाते है.
ट्रेलर में कॉमेडी का भरपूर तड़का है, साथ ही कुछ इमोशनल सीन भी हैं. इसमें दिखाया गया है कि अपने चहेते सुपरस्टार के लिए बिछने को तैयार रहने वाले प्रशंसक के जब आत्मसम्मान को ठेस पहुंचती है तो उस पर क्या बीतती है. फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), इमरान हाशमी Emraan, नुसरत (Nushratt) और डायना पैंटी (Diana) भी अहम रोल में हैं. पृथ्वीराज प्रोडक्शंस, धर्मा प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा निर्मित 'सेल्फी' अगले महीने 24 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म सेल्फी का निर्देशन राज मेहता ने किया है.
ये भी देखें: Athiya Shetty-KL Rahul wedding: Suniel Shetty ने की पैपराजी से बात, कल बेटी-दामाद संग करंगे मुलाकात