Sequels ruled box office in 2022: ये साल हिंदी सिनेमा के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहा. साल 2022 में कई ऐसी फिल्में आईं, जो मेगा बजट और बड़ी स्टार कास्ट होने की बाद भी नहीं चल पाई. हालांकि कई ऐसी फिल्में भी हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की. इनमें सबसे ज्यादा धमाल मचाया सीक्वल यानी पार्ट 2 ने. अजय देवगन की 'दृश्यम 2' से लेकर कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' समेत कई फिल्मों ने अच्छी कमाई की.
आइये एक नजर डालते हैं इस साल की सीक्वल यानी पार्ट 2 वाली फिल्मों पर जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला.
केजीएफ: चैप्टर 2 (K.G.F: Chapter 2 )
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है साउथ सुपरस्टार यश स्टारर फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' का. फिल्म को न सिर्फ खूब तारीफ मिली, बल्कि इसने बॉक्स ऑफिस पर भी खूब कमाई की. फिल्म में यश के अलावा संजय दत्त, मालविका अविनाश, श्रीनिधि शेट्टी और रवीना टंडन भी अहम भूमिकाओं में थीं. रिपोर्ट के मुताबिक, अपने शानदार प्रदर्शन के चलते इस एक्शन ड्रामा फिल्म ने साल 2022 में बॉक्स ऑफिस पर 992 करोड़ रु. से ज्यादा का कलेक्शन किया है, जबकि वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने लगभग 1200 करोड़ रु. से ज्यादा की कमाई की.
भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' इस साल हिंदी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई. फिल्म में कार्तिक ने अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया. उनके साथ फिल्म में कियारा अडवाणी भी लीड रोल में थीं. फिल्म का पहला पार्ट 'भूल भुलैया' भी हिट साबित हुई थी. जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आए थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 185 करोड़ रु. की कमाई की थी. जबकि वर्ल्ड वाइड फिल्म ने 266 करोड़ रु. का कलेक्शन किया था.
कार्तिकेय 2 (Karthikeya 2)
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार निखिल सिद्धार्थ की फिल्म 'कार्तिकेय 2' ने भी इस साल अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. सस्पेंस एक्शन-एडवेंचर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रु. से ज्यादा की कमाई की.
दृश्यम 2 (Drishyam 2)
हाल ही में रिलीज हुई एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. साल 2015 में आई 'दृश्यम' का दूसरा पार्ट दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. इस सस्पेंस थ्रिलर में अजय के अलावा तब्बू और श्रिया सरन भी अहम रोल में हैं. अभिषेक पाठक के डायरेक्शन में बनी 'दृश्यम 2' महज 7 दिनों अपने पहले पार्ट से ज्यादा कमाई कर चुकी है. अब तक फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 169 करोड़ रु. जबकि वर्ल्डवाइड 207 करोड़ रु. का कलेक्शन कर चुकी है.
ये भी देखें : Yashoda controversy: Samantha की फिल्म के निर्माता धुंधला करेंगे 'EVA' अस्पताल का लोगो